नई दिल्ली: राज्यसभा के उपसभापति के चुनाव को लेकर समर्थन और विरोध का खेल अपने चरम पर पहुंच गया है. शिवेसना के विरोधी स्वर के बीच बिहार के सीएम और जेडीयू के नेता नीतीश कुमार ने NDA के कैंडिडेट और अपनी पार्टी के नेता हरिवंश नारायण के लिए बैटिंग शुरू कर दी है. नीतीश ने तेलांगना के सीएम चंद्रशेखर राव से बात की. इसके अलावा वे समर्थन के लिए ओडिशा के सीएम और बीजेडी के सुप्रीमो नवीन पटनायक से भी बात करेंगे.
NDA में पड़ी फूट!
राज्यसभा में उपसभापति के लिए एनडीए की तरफ से उम्मीदवार जेडीयू सांसद हरिवंश को बनाये जाने से एनडीए की दो सबसे पुरानी सहयोगी पार्टियां अकाली दल और शिवसेना नाराज हैं.
दरअसल, अकाली दल को उम्मीद थी राज्यसभा में एनडीए का उपसभापति का उम्मीदवार उनका होगा. बता दें कि अकाली दल से नरेश गुजराल का नाम चर्चा में था लेकिन अंतिम समय पर बीजेपी ने जेडीयू के सांसद हरिवंश को उम्मीदवार बना दिया जिससे अकाली दल में नाराजगी हैं. जिसे लेकर पंजाब के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल की अध्यक्षता में अकाली दल के संसदीय दल की बैठक केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल के घर पर हुई.
आपको बता दें कि नौ अगस्त को राज्यसभा के उपसभापति का चुनाव होना है. यूपीए की ओर से इस पद के लिए कौन चेहरा होगा ये अबतक सामने नहीं आया है.
इस चुनाव में एनडीए और यूपीए के पास नंबर जुटा पाना एक बड़ी चुनौती है क्योंकि दोनों ही पक्षों के पास जीत के लिए जरुरी आंकड़े नहीं है. ऐसे में राज्यसभा में 9 सीटों वाला बीजू दल जीत हार के खेल में किंगमेकर की भूमिका निभा सकता है.