नई दिल्ली : पिछले दिनों कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के छुट्टियों पर जाने के बाद अब पार्टी महासचिव दिग्विजय सिंह छह महीने की छुट्टियों पर जा रहे हैं. उनकी छुट्टियां पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच भी चर्चा का विषय बनी हुई हैं. लोग जानने के इच्छुक हैं कि इस दौरान दिग्विजय सिंह क्या करेंगे. राहुल गांधी ने छुट्टियों पर जाने का ऐलान बाकायदा ट्वीटर के माध्यम से करते हुए लिखा था कि वह अपनी नानी और परिवार से मिलने जा रहे हैं. उनके इस ट्वीट को बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने तो राहुल का बचपना तक बता दिया था.
खबर है कि दिग्विजय सिंह ने कांग्रेस उपाध्यक्ष से छह महीने की छुट्टी मांगी है. राहुल गांधी ने उनकी छुट्टियां भी मंजूर कर दी हैं. इसके बाद वह छह महीने राजनीति से दूर रहेंगे. राज्यसभा सांसद दिग्विजय 30 सितंबर से नर्मदा परिक्रमा शुरू कर रहे हैं, छह महीने तक चलने वाली इस यात्रा के लिए उन्होंने छुट्टी ली है.
यह भी पढ़ें : छुट्टी पर जा रहे हैं राहुल गांधी, ट्वीट कर बताया
इन छह माह की छुट्टियों के दौरान दिग्विजय सिंह 3300 किलोमीटर की नर्मदा परिक्रमा करेंगे. दिग्विजय सिंह की परिक्रमा 30 सितंबर को शुरू होगी. वो झोतेश्वर से नरसिंहपुर के बरमान खुर्द कार से जाएंगे. यहां पूजा-अर्चना के बाद नर्मदा परिक्रमा शुरू होगी. लंबी छुट्टियों पर जाने के दौरान दिग्विजय सिंह राजनीति से दूर रहेंगे लेकिन उनके पास कांग्रेस महासचिव का प्रभार बना रहेगा.
यह भी पढ़ें : BHU लाठीचार्ज : दिग्विजय सिंह ने पूछा, ‘बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ’ केवल एक नारा ही है क्या?
दिग्विजय सिंह के पास इस दौरान किसी राज्य का जिम्मा नहीं रहेगा. दिग्विजय सिंह ने इस यात्रा को राजनीति से नहीं जोड़ने की अपील की है. उन्होंने इसे आध्यात्मिक यात्रा बताया है. हालांकि कुछ लोग इसे राजनीति से भी जोड़कर देख रहे हैं. उनकी यह यात्रा गुजरात और मध्य प्रदेश से भी होकर गुजरेगी. गुजरात में विधानसभा चुनाव इस साल के अंत में होने हैं वहीं मध्य प्रदेश में अगले साल होने हैं.