बीदर: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को राफेल विमान सौदे के मुद्दे पर बहस करने की आज चुनौती दी. कांग्रेस ने राफेल सौदे के मुद्दे पर कई सवाल उठाते हुए सरकार पर राष्ट्रीय हितों से समझौता करने का आरोप लगाया है.
राहुल गांधी ने उत्तर कर्नाटक में प्रदेश कांग्रेस द्वारा आयोजित जन ध्वनि रैली में कहा, ‘‘…राफेल सौदे पर मेरे और नरेंद्र मोदी के बीच एक बहस होने देने दीजिए…मैं इस पर घंटों तक विस्तार से बोलूंगा.’’ मोदी सरकार पर प्रहार करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ‘‘चौकीदार ही भागीदार है.’’ साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री पर करदाताओं का पैसा चुराने तथा इसे अपने ‘‘मित्र’’ को देने का आरोप लगाया, जिनकी कंपनी को राफेल सौदा में कथित तौर पर एक अनुबंध मिला है.’’
राहुल ने मोदी पर यह भी आरोप लगाया कि वह देश के प्रधानमंत्री नहीं हैं, बल्कि वह 15 अत्यधिक धनी कारोबारियों के प्रधानमंत्री हैं. गौरतलब है कि भारत ने लगभग 58,000 करोड़ रूपये की लागत से 36 राफेल लड़ाकू विमानों की खरीद के लिए पिछले साल सितंबर में फ्रांस के साथ एक अंतर सरकारी समझौते पर हस्ताक्षर किये थे.
कांग्रेस अध्यक्ष ने बलात्कार की घटनाओं को लेकर भी मोदी पर प्रहार किया और कहा कि प्रधानमंत्री ने ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ का नारा दिया, लेकिन उन्होंने यह नहीं कहा कि बच्चियों को किन लोगों से बचाना है.
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में बलात्कार की घटना होती है और बीजेपी नेता पकड़े जाते हैं. बिहार में बच्चियों से बलात्कार के मामले में हमने देखा कि उनमें बीजेपी नेताओं के नाम सामने आए. हालांकि, प्रधानमंत्री ने इस पर एक शब्द नहीं बोला.