नई दिल्ली : टीम इंडिया के उपकप्तान और सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने पिछले टी-20 में शानदार बल्लेबाजी कर टीम इंडिया को पहली बार कीवी टीम पर जीत दिलाई. वह इस समय जबर्दस्त फॉर्म में हैं. हर फॉर्मेट में उनका बल्ला कमाल की बल्लेबाजी कर रहा है. अब टीम इंडिया दूसरा टी20 राजकोट में खेलने जा रही है. इस मैच में रोहित कई रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं.
पहले टी-20 में शिखर धवन और रोहित शर्मा ने पहले विकेट के लिए 158 रनों की साझेदारी कर भारत की ओर से नया रिकॉर्ड बना दिया. अब आइए जानते हैं कि इस मैच में रोहित कौन कौन से रिकॉर्ड बना सकते हैं.
इन रिकॉर्ड्स को अपने नाम कर क्या खुद को जन्मदिन का तोहफा देंगे विराट?
रोहित शर्मा टी-20 फॉर्मेट में 1,500 रन बनाने के काफी करीब हैं. वह इस रिकॉर्ड से महज 28 रन दूर हैं. रोहित का बल्ला जिस तरह से गरज रहा है, उनके लिए राजकोट टी-20 में 28 रन बना पाना बड़ी मुश्किल नहीं होगी. 28 रन बनाते ही रोहित 1500 रन बनाने वाले रोहित इंडिया के दूसरे प्लेयर बन जाएंगे. उनसे पहले टी20 में ये कमाल सिर्फ कप्तान विराट कोहली ही कर पाए हैं. इस फॉर्मेट में 1,500 रन 13 बल्लेबाज ही बना पाए हैं. टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन ब्रैंडन मैक्कलम ने बनाए हैं. उन्होंने इस फॉर्मेट में 2,140 रन बनाए हैं.