आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के 22वें मैच में भारत और पाकिस्तान का मुकाबला हो रहा है. रोहित शर्मा और के एल राहुल ने टीम इंडिया को अच्छी शुरुआत दी है. रोहित शर्मा ने 85 गेंदों में शतक ठोका. रोहित ने इस वर्ल्ड कप में दूसरा शतक लगाया. वहीं वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ शतक लगाने वाले वो पहले भारतीय ओपनर बने. उन्होंने लगातार पांच पारियों में 50 से ज्यादा रनों की पारी खेलने का कारनामा भी किया है. के एल राहुल के साथ मिलकर रोहित शर्मा ने शतकीय साझेदारी की. पाकिस्तान के खिलाफ वर्ल्ड कप में पहली बार भारतीय ओपनर्स ने ये कारनामा किया है. के ए राहुल और रोहित शर्मा ने 90 रन पार करते ही सिद्धू और सचिन को पीछे कर दिया. इन दोनों ने 1996 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ 90 रनों की ओपनिंग साझेदारी की थी. के एल राहुल ने भी 69 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया. वो 57 रन बनाकर आउट हुए.
इससे पहले पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद ने टॉस जीत पहले फील्डिंग चुनी है. भारतीय टीम ने प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव किया है, विजय शंकर को धवन की जगह मौका मिला है.
इंडिया की प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा, के एल राहुल, विराट कोहली, केदार जाधव, एम एस धोनी, हार्दिक पंड्या, विजय शंकर, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव और जसप्रीत बुमराह.
पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन
पाकिस्तान की टीम में दो बदलाव, आसिफ अली और शाहीन अफरीदी बाहर. इमाद वसीम और शादाब खान को मौका मिला है.
फखर जमां, इमाम उल हक, बाबर आजम, सरफराज अहमद, शोएब मलिक, मोहम्मद हफीज, शादाब खान, हसन अली, वहाब रियाज, मोहम्मद आमिर और इमाद वसीम.
पिच रिपोर्ट- पिच सूखी है, थोड़ा सी नमी है, बल्लेबाजी के लिए अच्छी विकेट है, बल्लेबाजों को पहले थोड़ा संभलकर खेलना होगा. मौसम के मुताबिक पहले गेंदबाजी करना सही रहेगा.
फिलहाल मैनचेस्टर में काले बादल छाए हुए हैं. हालांकि बताया जा रहा है कि मैनचेस्टर में भारी बारिश नहीं बल्कि बूंदाबांदी होगी.
आपको बता दें वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय टीम अजेय है. उसने पाकिस्तान को 6 बार मात दी है जबकि पाकिस्तान के हाथ एक जीत भी नसीब नहीं हुई है. मौजूदा फॉर्म को देखकर इस बार भी क्रिकेट एक्सपर्ट्स टीम इंडिया पर दांव खेल रहे हैं. हालांकि भारत को ये नहीं भूलना चाहिए कि ये वही पाकिस्तान है जिसने चैम्पियंस ट्रॉफी में उसे मात दी थी. इस वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज से मैच गंवाकर पाकिस्तान ने शुरुआत जरूर खराब की थी लेकिन पाकिस्तान ने वापसी करते हुए मेजबान इंग्लैंड को मात दी और अपने पिछले मैच में मौजूदा विजेता ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कड़ा मुकाबला खेल बता दिया था कि उसे हराना आसान नहीं है.