लंदन के ऑक्सफोर्ड सर्कस स्टेशन पर आतंकी ‘घटना’

लंदन: ब्रिटेन की पुलिस ने शुक्रवार (24 नवंबर) को बताया कि उसे मध्य लंदन के ऑक्सफोर्ड सर्कस इलाके में गोली चलने की खबरें मिली, जिसके बाद पुलिस हरकत में आ गई. साथ ही, इस तरह से कार्रवाई की जा रही, मानो कि यह आतंकी घटना हो. लंदन की मेट्रोपोलिटन पुलिस ने लोगों से इलाके में तब तक जाने से बचने को कहा है, जब तक अगले निर्देश नहीं आ जाते. ‘जो पहले से इलाके में हैं, वे इमारतों में छिपकर रहें.’ पुलिस ने ट्विटर पर लिखा, ‘अगर आप ऑक्सफोर्ड स्ट्रीट पर हैं तो किसी इमारत में चले जाएं और अगले निर्देश तक वहीं रहें. ऑक्सफोर्ड स्ट्रीट इलाके में जाने से बचें. फिलहाल, पुलिस को किसी के हताहत होने के बारे में पता नहीं चला है.’

पुलिस ने बताया कि उसके पास स्थानीय समयानुसार आज शाम 4:38 बजे ऑक्सफोर्ड स्ट्रीट में गोली चलने की कई खबरें आईं. पुलिस ने एक बयान में कहा, ‘पुलिस ने इस तरह से कार्रवाई कर रही है, मानो कि घटना आतंकवाद से जुड़ी हो. मौके पर हथियारों से लैस और बगैर हथियार के भी अधिकारी मौजूद हैं.’ शुरुआत में एहतियातन ऑक्सफोर्ड स्टेशन को बंद कर दिया गया था, लेकिन फिर बाद में इसे खोल दिया गया. इससे पहले ब्रिटिश ट्रांसपोर्ट पुलिस ने कहा था, ‘‘स्टेशन फिलहाल बंद है. इस समय कृपया इलाके में जाने से बचा जाए.’’

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts