अमेरिका का न्यूयॉर्क मंगलवार दोपहर आतंकी हमले से दहल उठा. लोअर मैनहट्टन इलाके में मंगलवार दोपहर एक ट्रक सवार ने साइकिल और पैदल पथ पर लोगों को रौंदना शुरू कर दिया. घटना में 8 लोगों की मौत हो गई. जबकि 10 से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर है.
पुलिस ने संदिग्ध को हिरासत में ले लिया है. आरोपी के पास से 2 नकली बंदूक भी बरामद हुई हैं. न्यूयॉर्क पुलिस ने इलाके को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है.
अमेरिका ने इसे आतंकी हमला करार दिया है. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इसकी निंदा की है और कहा है कि वह ISIS को अमेरिका में घुसने नहीं देंगे.
पिछले कुछ समय से ISIS आतंकी हमले करने के एक लिए एक ही रणनीति पर काम कर रहा है, जो लगातार कामयाब हो रही है. वह रणनीति है ट्रक, कार या वैन के जरिए लोगों को कुचलने की. इस थ्योरी का जिक्र ISIS की ऑनलाइन मैग्जीन ‘द दबिक’ (dabiq) में भी है.
दाहरण के तौर पर ISIS प्रवक्ता मोहम्मद अल-अदनानी ने 2014 में अपने समर्थकों को कहा था, ‘अगर आप किसी जगह बम या गोली के जरिए किसी को ना मार पाएं, तो अपने आप को तैयार करो और बस उनपर गाड़ी चढ़ा दो.