लंदन में फायरिंग की अफवाह के बाद मचा हड़कंप

लंदन: लंदन के ऑक्सफोर्ड ट्यूब स्टेशन में फायरिंग की अफवाह के बाद हड़कंप मच गया. फायरिंग के बाद दहशत की वजह से लोग लंदन की सड़कों पर भागते रहे. इस भगदड़ में 16 लोग घायल हो हुए. इस घटना के तुरंत बाद वहां मौजूद दो लोगों को पुलिस ने पूछताछ के लिए बुलाया.

फायरिंग की अफवाह भारतीय समयानुसार रात करीब साढ़े  11 बजे फैली थी.  इस घटना ने करीब डेढ़ घंटे तक लंदन शहर में खौफ का मंजर बना दिया था.

इस भगदड़ में लोगों के घायल होने के बाद स्थानीय पुलिस के अलावा स्कॉर्टलैंड यार्ड के पुलिस अधिकारियों ने भी मौके पर पहुंच कर जांच के आदेश दिए. लेकिन अभी तक ब्रिटिश ट्रांसपोर्ट पुलिस को फायरिंग का कोई सुराग हाथ नहीं लगा है.

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts