नई दिल्ली: पूर्व लोकसभा स्पीकर सोमनाथ चटर्जी का दिल का दौरा पड़ने से 90 साल की उम्र में निधन हो गया, वे कोलकाता के अस्पताल में भर्ती थे. सोमनाथ चटर्जी भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के दिग्गज नेता थे. वे 10 बार लोकसभा के लिए चुने गए, उन्हें साल 1996 में उत्कृष्ट सांसद का सम्मान भी मिला था.
कोलकाता के निजी अस्पताल के डॉक्टर के मुताबिक गुर्दे संबंधी समस्या से जूझ रहे चटर्जी को इससे पहले मंगलवार को गंभीर स्थिति में अस्पताल में भर्ती कराया गया था. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने चटर्जी के निधन पर शोक व्यक्त किया है.
अस्पताल के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, “पिछले 40 दिनों से चटर्जी का उपचार चल रहा था. स्वास्थ्य में सुधार के संकेत मिलने के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिली थी लेकिन मंगलवार को हालत बिगड़ने के बाद उन्हें फिर से अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था.”
वह साल 2004 से 2009 के बीच लोकसभा के अध्यक्ष रहे थे. हालांकि, उनकी पार्टी के संप्रग-1 सरकार से समर्थन वापस लेने के बाद लोकसभा अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने से उनके इंकार के बाद 2008 में उन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया गया था.