रेलवे ने ट्विटर पर ही फाइनल कर दी डील, आप भी हो जाओगे हैरान

नई दिल्ली : सोशल नेटवर्किंग का चलन कितना बढ़ गया है, इस बात का अंदाजा आप रेलवे की हाल ही में हुई एक डील से लगा सकते हैं. भले ही आप रेलवे की इस डील के बारे में सुनकर हैरान रह जाए लेकिन इससे आप यह अंदाजा बखूबी लगा सकते हैं कि किस तरह सोशल मीडिया का विस्तार हो रहा है. रेलवे ने यह डील अमूल से की है, इससे पता चलता है कि बिजनेस डील अब कॉर्पोरेट हाउस में नहीं बल्कि सोशल मीडिया पर भी होने लगी हैं.

भारतीय रेलवे और अमूल के बीच सोशल मीडिया पर होने वाली डील काफी रोचक अंदाज में हुई. दरअसल हाल ही में अमूल ने भारतीय रेलवे की सलाह मांगते हुए उन्हें एक बिजनेस का प्रपोजल दिया. इस प्रपोजल का रेलवे ने कुछ समय में ही जवाब देते हुए हां कर दिया. रेलवे की तरफ से दिया गया जवाब काफी रोचक और बिल्कुल अमूल के अंदाज में था.

अमूल ने अपने ट्वीटर हैंडल के जरिए इंडियन रेलवे से पूछा, ‘अमूल देश में अमूल बटर की सप्लाई के लिए रेफ्रीजरेटिड पार्सल वैन का इस्तेमाल करना चाहता है. सलाह दें.’ इस सवाल का जवाब भारतीय रेलवे की तरफ से कुछ ही देर में आ गया. रेलवे की तरफ से लिखा गया कि ‘भारतीय रेलवे टेस्ट ऑफ इंडिया को हर भारतीय तक पहुंचाने में अटर्ली बटर्ली आनंदित होगा.’

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts