लुधियाना: मरने वालों की संख्या बढ़कर 13 हुई

लुधियाना: लुधियाना में प्लास्टिक के एक कारखाने में भीषण अग्निकांड में मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 13 हो गया है. इनमें छह अग्निशमन कर्मी भी शामिल हैं. एक अधिकारी ने बताया कि मलबे में अब भी कुछ लोगों के फंसे होने की आशंका है. इमारत के मलबे में और लोगों के फंसे होने की आशंका के चलते राहत और बचाव कार्य मंगलवार को भी जारी रहा. गौरतलब है कि चीमा चौक के निकट मुश्ताक गंज में सोमवार को विस्फोट के बाद आग लगने से कारखाने की बहुमंजिला इमारत गिर गई थी. पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने मंगलवार को घटनास्थल का दौरा किया और पटियाला के संभागीय आयुक्त को पूरी जांच करने का आदेश दिया. उन्होंने इस घटना में जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों के लिए मुआवजे की भी घोषणा की. लुधियाना के पुलिस उपायुक्त ध्रूमण निंबले ने बताया कि इस घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर 13 हो गई है.

नगर निगम के अतिरिक्त आयुक्त ऋषिपाल ने बताया कि अग्निशमन विभाग के तीन और कर्मियों के फंसे होने की आशंका है. मुख्यमंत्री ने स्थिति का जायजा लेने के बाद जिला प्रशासन को बचाव एवं राहत प्रयासों में तेजी लाने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि मलबे में फंसे लोगों को बाहर निकालने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ा जाएगा.

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts