राजधानी दिल्ली के ओखला इलाके से लापता 7 साल के बच्चे की डेड बॉडी पड़ोसी के मकान में मिलने से सनसनी फैल गई. पुलिस ने इस मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया है.
आपको बता दें कि पुलिस का मानना है कि यह हत्या महज गाली से नाराज होकर की गई है. इस मामले में बच्चे की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज हुई थी. बच्चे के पिता और परिवार दो दिन से बच्चे को ढूंढ रहा था.
वहीं जांच करने पर बच्चे की डेडबॉडी पड़ोस के मकान में मिली. इस मकान से जब काफी बदबू आ रही थी तो लोगों और पुलिस ने मकान की जांच की. बच्चे की बॉडी आटा बोरी के अंदर डाली हुई थी. यह मकान खाली था.
मौके पर पहुंची पुलिस ने डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. डीसीपी रोमिल बानिया ने फोन पर बताया कि इस मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया गया है. पता चला कि उसकी नई शादी हुई थी. उसकी पत्नी के सामने उसकी गाली देकर बेइज्जती हुई थी. इससे वह गुस्से में था और मौका देखकर बच्चे का मर्डर कर दिया.