वायुसेना का प्रशिक्षण विमान दुर्घटनाग्रस्त

हैदराबाद: तेलंगाना के सिद्दीपेट जिले में नियमित प्रशिक्षण के दौरान शुक्रवार को भारतीय वायुसेना का प्रशिक्षु विमान आईएएफ किरण दुर्घटनाग्रस्त हो गया. हालांकि, प्रशिक्षु महिला पायलट सुरक्षित रूप से इससे बाहर निकल गई. दो महीने से भी कम समय में इस तरह की यह दूसरी घटना है. सेना ने यहां एक विज्ञप्ति में कहा, ‘हैदराबाद के हाकिमपेट वायुसेना स्टेशन से करीब 50 किलोमीटर दूर वायुसेना का विमान आईएएफ किरण शुक्रवार को दोपहर करीब दो बजे दुर्घटनाग्रस्त हो गया. वह नियमित प्रशिक्षण मिशन पर था.’ पुलिस ने बताया कि सिद्दीपेट जिले के डुद्देडा गांव में यह हादसा होने के बाद प्रशिक्षु पायलट को जरुरी चिकित्सा सहायता दी गयी है.

विज्ञप्ति के अनुसार इस हादसे की वजह जानने के लिए कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी का आदेश दिया गया है. यहां ध्यान देने की बात है कि सितंबर में भी वायुसेना का एक किरण विमान इसी स्थान के पास हादसे का शिकार हो गया था. हालांकि, पायलट को बचा लिया गया था.

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts