शिवराज सरकार ने लोगों को आम की तरह चूसा और गुठली की तरह फेंक दिया : केजरीवाल

भोपाल: दिल्ली के सीएम और आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल रविवार को मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान पर जमकर बरसे. उन्होंने भोपाल में आयोजित आप की शंखनाद रैली में कहा कि शिवराज ने मध्यप्रदेश को आम की तरह चूस लिया. केजरीवाल ने ‘मामा’ कहे जाने वाले शिवराज सिंह की तुलना कंस मामा से की.

अरविंद केजरीवाल ने शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व वाली प्रदेश सरकार पर भ्रष्टाचार एवं कुशासन के आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि इस सरकार ने लोगों को आम की तरह चूस लिया है और गुठली की तरह फेंक दिया है. उन्होंने प्रदेश के लोगों से अपील की कि वे राज्य का भविष्य बदलने के लिए अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में इस सरकार को जड़ से उखाड़कर फेंक दें.

आम आदमी पार्टी की बीएचईएल क्षेत्र के दशहरा मैदान पर आयोजित शंखनाद रैली में केजरीवाल ने कहा कि मध्यप्रदेश भ्रष्टाचार के लिए फेमस है. मध्यप्रदेश में बिजली सबसे महंगी है क्योंकि शिवराज सरकार ने पांच निजी कंपनियों से बिजली के गैर कानूनी समझौते किए हैं. उन्होंने खुलासा किया कि दिल्ली सरकार मध्यप्रदेश से सस्ती बिजली खरीदती है, फिर मध्यप्रदेश में बिजली महंगी क्यों है?

उन्होंने कहा कि बीते 14 साल में शिवराज सिंह ने क्या किया. प्रदेश में 70 प्रतिशत बच्चे फेल होते हैं. 45 प्रतिशत बच्चे कुपोषित हैं और 75 बच्चे रोज मर रहे हैं. राज्य में 12 बलात्कार रोज हो रहे हैं. रोज पांच किसान आत्महत्या करते हैं. शिवराज सरकार में शिक्षक, स्टूडेंट, किसान, व्यापारी सभी दुखी हैं. मध्यप्रदेश में हर तरफ भ्रष्टाचार ही भ्रष्टाचार है.प्रदेश का एक लाख 70 हजार करोड़ का बजट सब मिलकर खा जाते हैं. मध्यप्रदेश की पहचान है व्यापम घोटाला. शिवराज सिंह की सरकार भ्रष्टाचार के लिए जबकि दिल्ली की मेरी सरकार अपनी ईमानदारी के लिए जानी जाती है.

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts