शेयर बाजार: सेंसेक्स 93 अंक चढ़कर 33436 के स्तर पर, निफ्टी 10 हजार के पार

नई दिल्ली। हफ्ते के पहले कारोबारी दिन की शुरुआत में भारतीय शेयर बाजार थोड़ा कमजोर नजर आया। सेंसेक्स 93 अंक की तेजी के साथ 33 हजार के पार पहुंचा, वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी बीस अंक की बढ़त के साथ दस हजार का आंकड़ा पार कर गया।

वहीं नेशनल स्कॉट एक्सचेंज पर मिडकैप इंडेक्स 0.29 और स्मॉलकैप में 0.49 फीसद की बढ़त को देखने को मिली।

वैश्विक बाजार में गिरावट दर्ज-

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कमजोरी के चलते तमाम एशियाई बाजार में गिरावट देखने को मिल रही है। जापान का निक्केई 0.56 फीसद की कमजोरी के साथ 22271 के स्तर पर, चीन का शंघाई 0.81 फीसद की कमजोरी के साथ 3355 के स्तर पर, हैंगसैंग 0.16 फीसद की कमजोरी के साथ 29153 के स्तर पर और कोरिया का कोस्पी 0.14 फीसद की कमजोरी के साथ 2530 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

वहीं, बीते सत्र अमेरिकी बाजार भी गिरावट के साथ कारोबार कर बंद हुआ है। प्रमुख सूचकांक डाओ जोंस 0.43 फीसद की कमजोरी के साथ 23358 के स्तर पर, एसएंडपी500 0.26 फीसद की कमजोरी के साथ 2578 के स्तर पर और नैस्डैक 0.15 फीसद की कमजोरी के साथ 6782 के स्तर पर कारोबार कर बंद हुआ है।

एफएमसीजी शेयर्स में खरीदारी-

सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो फाइनेंशियल सर्विस, आईटी और मेटल छोड़ सभी सूचकांक हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं। सबसे ज्यादा खरीदारी एफएमसीजी शेयर्स में देखने को मिल रही है। वहीं, बैंक (0.21 फीसद), ऑटो (0.48 फीसद), फार्मा (0.28 फीसद) और रियल्टी (0.43 फीसद) की बढ़त देखने को मिल रही है।

येस बैंक टॉप गेनर-

दिग्गज शेयर्स की बात करें तो निफ्टी में शुमार शेयर्स में से 27 हरे निशान में और 23 गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं।

सबसे ज्यादा तेजी इंफ्राटेल, येस बैंक, एनटीपीसी, एलटी और गेल के शेयर्स में देखने को मिल रही है। वहीं, अंबूजा सीमेंट, अल्ट्रा सीमेंट, टेक महिंद्रा, सिप्ला और आईसीआईसीआई बैंक के शेयर्स में गिरावट नजर आई।

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts