श्रीलंका का ईंधन संकट पर बड़ा बयान, इस कंपनी को ठहराया जिम्मेदार

कोलंबो: श्रीलंका में जारी ईंधन संकट के बीच इंडियन ऑयल कंपनी की श्रीलंकाई इकाई लंका आईओसी को आलोचना का सामना करना पड़ा. पेट्रोलियम प्राधिकरण ने पिछले माह लंका आईओसी की एक खेप को दूषित बताकर लौटा दिया था. इसके अलावा स्थिति और खराब करने के लिए सरकारी पेट्रोलियम कंपनी को जा रही खेप को भी विलंबित कर दिया गया था.
श्रीलंका के पेट्रोलियम मंत्री अर्जुन रणतुंगा ने संवाददाताओं से कहा, ‘लंका आईओसी के पेट्रोल की खेप को 17 अक्टूबर को खारिज कर दिया गया था. हम उसे स्वीकार नहीं सकते थे. हमने जहाज को वापस जाने कह दिया था.’

रणतुंगा ने कहा कि लंका आईओसी ने एक वैकल्पिक खेप की व्यवस्था की थी पर उन्होंने यह अब तक किया नहीं है. उन्होंने कहा कि ईंधन की कमी अभी एक या दो दिन और रहेगी. उन्होंने कहा कि सरकार इस संकट को दूर करने का हर संभव उपाय कर रही है. बुधवार को एक अन्य खेप आने की उम्मीद है.

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts