श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट की मेजबानी करेगा ईडन गार्डन्स, 16 नवंबर से शुरू होगा भारत दौरा

नई दिल्ली: कोलकाता का ईडन गार्डंस 16 नवंबर से शुरू हो रहे भारत और श्रीलंका के बीच पहले टेस्ट की मेजबानी करेगा जो इस द्वीपीय देश का इस मैदान पर पहला पांच दिवसीय मुकाबला भी होगा. श्रीलंका के सात हफ्ते के भारत दौरे में तीन टेस्ट, तीन वनडे और तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच शामिल हैं. ‘ईएसपीएन क्रिकइंफो’ द्वारा जारी किये गये कार्यक्रम के अनुसार दूसरा टेस्ट 24 से 28 नवंबर तक नागपुर में खेला जायेगा जबकि अंतिम टेस्ट दिल्ली के फिरोज शाह कोटला में दो से छह दिसंबर तक होगा. तीन वनडे मैच धर्मशाला (10 दिसंबर), मोहाली (13 दिसंबर) और विशाखापत्तनम (17 दिसंबर) में होंगे.

कटक में 20 दिसंबर, इंदौर में 22 दिसंबर और मुंबई में 24 दिसंबर को तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले जायेंगे.

कार्यक्रम इस प्रकार है :- टेस्ट : पहला टेस्ट – 16 से 20 नवंबर, कोलकाता दूसरा टेस्ट- 24 से 28 नवंबर, नागपुर तीसरा टेस्ट – दो से छह दिसंबर, दिल्ली वनडे : पहला वनडे – 10 दिसंबर, धर्मशाला दूसरा वनडे – 13 दिसंबर, मोहाली तीसरा वनडे – 17 दिसंबर, विशाखापत्तनम टी20 : पहला टी20 – 20 दिसंबर, कटक दूसरा टी20 – 22 दिसंबर, इंदौर तीसरा टी20 – 24 दिसंबर, मुंबई.

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts