सऊदी अरब में योग को मिला ‘खेल’ का दर्जा

नई दिल्ली: सऊदी अरब की सरकार ने खेल गतिविधि के रूप में योग अभ्यास की मंजूरी दे दी है. सऊदी में अरब योग फाउंडेशन की स्थापना करने वाली नाउफ मारवाई ने सोशल मीडिया पोस्ट में इसका दावा किया.

12 नवंबर को किए गए एक फेसबुक पोस्ट में मारवाई ने दावा किया, ‘ योग जिसका मतलब जोड़ होता है. यह शरीर से मन का मिलन, भावनाओं और आत्मा का मिलन का अभ्यास है. यह एक देश से होते हुए वैश्विक स्तर पर पहुंचते हुए सऊदी अरब भी पहुंच चुका है. इसने कट्टपंथी विचारधारा के बंधनों को तोड़ दिया है.’

हालांकि सोशल मीडिया साइट द्वारा यह अकाउंट वेरिफाइड नहीं है. उन्होंने भारत सरकार और वाणिज्य दूतावास को ‘असिमित सहायता’ के लिए धन्यवाद दिया है.

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts