सफाईकर्मियों के लिए 474 करोड़ रुपये देगी दिल्ली सरकार

नई दिल्ली : दिल्ली सरकार ने नगर निगमों के सफाईकर्मियों की तनख्वाह और पेंशन के भुगतान के लिए 474 करोड़ रुपये और मंजूर करने का फैसला किया है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को इस संबंध में मंत्रिमंडल की बैठक बुलाई है.

इससे पहले स्वच्छता कर्मचारी यूनियन के प्रतिनिधिमंडल ने केजरीवाल से भेंट की और सफाईकर्मियों के सामने आ रही वित्तीय परेशानियों के बारे में उन्हें बताया. एक अधिकारी ने बताया कि यह रकम नगर निगमों के कर्मचारियों की तनख्वाह और पेंशन के भुगतान के लिए है.

एक सरकारी बयान के अनुसार केजरीवाल ने प्रतिनिधिमंडल से कहा, ‘‘पैसा कहां जा रहा है? उनके पास आपको भुगतान करने के लिए पैसा क्यों नहीं है? हम अपने पूर्ववर्तियों से ज्यादा पैसा दे रहे हैं.’’

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts