काठमांडो: नेपाल के माओवादी नेता पुष्प कमल दहल प्रचंड ने कहा है कि उनकी पार्टी देउबा सरकार को नहीं गिराना चाहती हालांकि उसने सीपीएन-यूएमएल के साथ चुनावी गठबंधन किया है. दि काठमांडो पोस्ट की खबर के अनुसार पूर्व प्रधानमंत्री ने शनिवार (7 अक्टूबर) को संसदीय दल को संबोधित करते हुए कहा कि अगर प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा चाहेंगे तो सीपीएन (माओइस्ट सेंटर) सरकार से अलग हो जाएगी.
प्रचंड की पार्टी सीपीएन (माओइस्ट सेंटर) देउबा सरकार की प्रमुख घटक है और सरकार में रहते हुए मुख्य विपक्षी दल के साथ गठबंधन करने के लिए उनकी पार्टी की आलोचना हो रही है.
उन्होंने कहा कि सरकार गिराकर हम चुनाव को प्रभावित नहीं करना चाहते. हालांकि अगर प्रधानमंत्री और उनकी पार्टी द्वारा नेपाली कांग्रेस को सरकार से हटने के लिए कहा जाता है तो हम सरकार में नहीं बने रहेंगे. उन्होंने कहा कि इस समय एकमात्र मकसद यही है कि संघीय और प्रांतीय चुनाव निर्धारित समय पर हों.