नई दिल्लीः यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की रैली में मुस्लिम महिला से बुर्का उतरवाने का वीडियो सामने आया है. यह वीडियो यूपी के बलिया का है, जहां मंगलवार को रैली ग्राउंड में सीएम योगी आदित्यनाथ को सुनने के लिए भीड़ जुटी थी. इस भीड़ में महिलाओं की भी अच्छी खासी संख्या थी. इस भीड़ में एक मुस्लिम महिला भी थी. पुलिस ने भीड़ में बैठी इस मुस्लिम महिला का बुर्का सबके सामने उतरवा दिया. महिला भीड़ में बैठी थी और इसी दौरान उसके पास पुलिस पहुंची और महिला का बुर्का उतरवा कर अपने साथ ले गई.
वीडियो में आप खुद देख सकते है. सीएम योगी आदित्यनाथ की रैली में भारत माता की जय के नारे लग रहे है. लेकिन दूसरी तरफ महिला पुलिस अफसर रैली में बैठी महिलाओं की भीड़ की तरफ जाती हैं और कुर्सी पर काले रंग के बुर्के में बैठी मुस्लिम महिला से उसका बुर्का उतारने को कहती है. इस महिला ने बुर्के के उपर बीजेपी का पटका भी डाल रखा है. पुलिस के पहुंचने पर यह महिला थोड़ी सहम गई, जब उसे महिला पुलिस अधिकारी ने कहा कि आप अपना बुर्का उतार दीजिए. तो इस महिला को काफी असहज स्थिति का सामना करना पड़ा.