दमिश्क: सीरिया के पूर्वी प्रांत डेर-अल जौर में इस्लामिक स्टेट (आईएस) द्वारा किए गए आत्मघाती कार हमले में 75 लोगों की मौत हो गई जबकि 140 घायल हो गए. समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने ब्रिटेन की मानवाधिकारों की संस्था सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर हयूमन राइट्स के हवाले से बताया कि फरात नदी के पूर्वी किनारे पर हुए इस विस्फोट में मारे गए लोगों में बच्चे भी हैं.
ब्रिटेन की मानवाधिकार संस्था का कहना है कि विस्फोट के बाद कई लोग दूरस्थ क्षेत्रों की ओर भागने लगे.