भारत की स्टार शटलर वर्ल्ड नंबर-3 पीवी सिंधु हांगकांग ओपन सुपर सीरीज बैडमिंटन के फाइनल में पहुंच गई हैं. पिछली बार की उपविजेता सिंधु ने शनिवार को सेमीफाइनल में थाईलैंड की वर्ल्ड नंबर-6 रत्चानोक इंतानोन को मात दी. सिंधु ने यह मुकाबला सीधे गेमों में 43 मिनट में 21-17, 21-17 से जीता.
अब रविवार को फाइनल में 22 साल की सिंधु का मुकाबला चीनी ताइपेई की वर्ल्ड नंबर-1 ताई जु यिंग से होगा. इन दोनों के बीच अब तक 10 मुकाबले हो चुके हैं. जिनमें सिंधु 3-7 से पीछे हैं.
सिंधु और रत्चानोक के बीच यह छठी भिड़ंत थी. सिंधु ने रत्चानोक को दूसरी बार हराकर अपना रिकॉर्ड कुछ बेहतर किया. इससे पहले सिंधु 4 बार रत्चानोक से हार चुकी हैं.
हांगकांग ओपन: सिंधु का सफर
सिंधु जापान की ही वर्ल्ड नंबर-14 अया ओहोरी को 39 मिनट में 21-14, 21-17 से मात देकर क्वार्टर फाइनल में पहुंचीं.
सिंधु ने पहले दौर में 786वीं रैंकिंग वाली हांगकांग की यूट यी लुंग को 26 मिनट में 21-18, 21-10 से हराया.