हौजखास में 22 रेस्टोरेंट्स हुए सील, प्रदूषण संबंधी नियमों की थी अनदेखी

नई दिल्ली: दक्षिणी दिल्ली के हौज खास इलाके में 22 रेस्टोरेंट को पर्यावरण प्रदूषण संबधी नियमों की अनदेखी करने के चलते शनिवार को सील कर दिया गया. दिल्ली पॉल्यूशन कंट्रोल कमेटी (डीपीसीसी) के आदेश के बाद ये कदम उठाया गया है.  कार्रवाई करने पहुंची टीम में जिला प्रशासन व एक्साइज विभाग के अधिकारियों के अलावा डीपीसीसी के अधिकारी शामिल थे. उन्होंने दुकानों पर ताला लगाकर नोटिस चस्पा कर दिया.

डीपीसीसी की ओर से किए गए सर्वे में इस बात का खुलासा हुआ था कि यहां पर चल रहे 22 प्रतिष्ठानों में पर्यावरण व सुरक्षा संबंधी नियमों का उल्लंघन किया जा रहा है. डीपीसीसी ने जिला प्रशासन को इस बारे में जानकारी दी. इसके बाद दिल्ली स्थित हौज खास के एसडीएम, दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट और दिल्ली पुलिस ने मिलकर कार्रवाई की.

दिल्ली जल बोर्ड और बिजली वितरण कंपनी बीएसईएस राजधानी को तत्काल प्रभाव से इन इकाइयों को पानी और बिजली की आपूर्ति काटने के लिए कहा गया है.

अधिकारियों का कहना है कि मामला कोर्ट में पहुंचने के बावजूद रेस्टोरेंट के मालिकों ने पर्यावरण को लेकर बने नियमों की अनदेखी की. इस वजह से बड़े स्तर पर रेस्टोरेंट्स को सील करने की कार्रवाई की गई. माना जा रहा है डीपीसीससी के आदेश के चलते आने वाले समय में दिल्ली के अन्य रेस्टोरेंट्स पर भी गाज गिर सकती है.

बता दें ऐसा पहली बार नहीं है जब इस तरह का कोई आदेश दिया गया हो. इससे पहले 2013 में राष्ट्रीय ग्रीन ट्रिब्यूनल ने पर्याप्त प्रदूषण नियंत्रण उपाय न करने के चलते इस इलाके में दर्जनों को बंद करने का आदेश दिया था.

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts