ई दिल्ली
देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (MSIL) ने गुरुवार को मार्च क्वॉर्टर के रिजल्ट जारी किए, जो बाजार की उम्मीद के अनुरूप रहे। कंपनी को फिस्कल ईयर 2016-17 के चौथे क्वॉर्टर में लागत घटाने की कोशिशों में कामयाबी मिलने, बलेनो और ब्रेजा जैसे प्रीमियम मॉडल की कारों की बिक्री ज्यादा होने से 1,709 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ। यह कंपनी को पिछले मार्च क्वॉर्टर में हुए 1476.2 करोड़ रुपये के नेट प्रॉफिट से 15.8 पर्सेंट ज्यादा है।
कंपनी को प्रॉडक्ट्स सेल से हासिल होने वाला रेवेन्यू सालाना आधार पर 20.4 पर्सेंट बढ़कर 20,423 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी को कामकाज के हासिल होने वाली आमदनी 20.4 पर्सेंट बढ़कर 20751.2 करोड़ रुपये रही। मारुति सुजुकी ने मार्च क्वॉर्टर में कुल 414,439 गाड़ियां बेचीं, जो पिछले साल इसी क्वॉर्टर के मुकाबले 15 पर्सेंट ज्यादा है।