रिलायंस जियो के किसी भी मंथली प्लान में रोजाना कम से कम 1.5 जीबी डेटा मिलता है
नई दिल्ली: टेलीकॉम की दुनिया में जब से मुकेश अंबानी ने कदम रखा तब से क्रांति आ गई. रिलायंस जियो की वजह से भारत में डेटा विश्व में सबसे सस्ता है. दूसरी टेलीकॉम कंपनियों को भी जियो के मुताबिक अपने प्लान में बदलाव करने पड़ते हैं. इसके बावजूद जियो के यूजर्स लगातार बढ़ते जा रहे हैं और दूसरे कंपनियों के यूजर्स की संख्या कम हो रही है.
रिलायंस जियो के किसी भी मंथली प्लान में रोजाना कम से कम 1.5 जीबी डेटा मिलता है. इससे कम डेटा किसी भी प्लान में नहीं है. इसके अलावा लोकल, एसटीडी और रोमिंग अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है. साथ में रोजाना 100 SMS भी मिलते हैं. इसके अलावा Jio मोबाइल एप्लीकेशन का कंप्लीमेंट्री सब्सक्रिप्शन भी मिलता है.
149 के प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है, 349 के प्लान की वैलिडिटी 70 दिनों की है, 399 के प्लान की वैलिडिटी 84 दिनों की है, 449 रुपये के प्लान की वैलिडिटी 91 दिनों की है और 1699 रुपये के प्लान की वैलिडिटी 365 दिनों की है. इन सभी प्लान्स में रोजाना 1.5जीबी डेटा मिलते हैं. साथ ही अनलिमिटेड लोकल, एसटीडी और रोमिंग कॉलिंग मुफ्त है.