पणजी: गोवा में कांग्रेस के 10 विधायकों ने सत्तारूढ़ बीजेपी में विलय का फैसला किया है. सूबे में कांग्रेस के 15 विधायक हैं, जिसमें से 10 विधायकों ने कल विधानसभा अध्यक्ष राजेश पाटनेकर से मुलाकात करके बीजेपी में विलय की घोषणा की. बागी रुख अपनाने वाले विधायकों में विपक्ष के नेता चन्द्रकांत कावलेकर भी शामिल हैं. आज सभी बागी विधायक बीजेपी अध्यक्ष और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से और कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात करेंगे.
पार्टी के लोगों को जोड़ कर नहीं रख पा रहे पूर्व सीएम- कावलेकर
बीजेपी में विलय को लेकर गोवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष चंद्रकात कावलेकर ने कहा, ‘’दो तिहाई बहुमत होने के बाद हम राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से मिलने आए हैं. साल 2017 के चुनाव में दूसरी बड़ी पार्टी बनने के बाद भी कांग्रेस सरकार नहीं बना पाई. गोवा में कांग्रेस के पूर्व सीएम पार्टी के लोगों को जोड़ कर नहीं रख पा रहे हैं, जिससे हमारे विधायक भी काफी नाराज़ हुए हैं,’’
हम सभी अपनी मर्ज़ी से बीजेपी में शामिल हुए- कावलेकर
चंद्रकात कावलेकर ने आगे कहा, ‘’विपक्ष का नेता होने के नाते मुझे भी इस बात से काफी परेशानी थी. हम सभी अपनी मर्ज़ी से बीजेपी में शामिल हुए हैं, क्योंकि हमें भी पता था कि विपक्ष में रहकर हम अपने क्षेत्र का विकास नहीं कर सकते.’’