मुख्यमंत्री ने घटना पर शोक जताया है और मृतक के परिजनों के चार-चार लाख रुपए मुआवजा देने का ऐलान किया है।
पटना। बिहार में एक बार फिर कुदरत का कहर टूटा है। राज्य के कई जिलों आकाशीय बिजली गिरने से 10 लोगों की मौत हो गयी है। मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की हैं। राज्य सरकार की ओर से मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये की आर्थिक मदद का ऐलान भी किया है।
मिली जानकारी के मुताबिक राज्य के अररिया जिले में आकाशीय बिजली गिरने से एक बच्ची समेत पांच लोगों की जान गई है। किशनगंज में एक बच्चे समेत तीन लोग और कटिहार में दो लोगों की मौत हुई है। मुख्यमंत्री ने घटना पर शोक जताया है और मृतक के परिजनों के चार-चार लाख रुपए की आर्थिक मदद का ऐलान किया है। मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील की है कि खराब मौसम में सभी लोग सतर्कता बरतें। खराब मौसम होने पर बिजली से बचाव के लिए आपदा प्रबंधन विभाग के निर्देशों का पालन करें। बारिश या खराब मौसम के दौरान घरों में रहें।
उधर, मौसम विभाग ने बिहार के 6 जिलों में रेड और 32 जिलों में ब्लू अलर्ट जारी किया है। पूर्वी-पश्चिमी चंपारण, सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल और अररिया में रेड अलर्ट है। इन इलाकों में भारी बारिश और बिजली गिरने की आशंका जताई गई है।
Doha-Kochi flight which was delayed over an hour takes off with 205 passengers and two infants under#VandeBharatMission pic.twitter.com/D5HI8P8eD8
— DD News (@DDNewslive) July 11, 2020
पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे और शेयर करें
आईडिया टीवी न्यूज़ :- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो लाइक करें