100वें जन्मदिन पर मां हीराबेन से मिले पीएम नरेंद्र मोदी, खास पल खास- मुलाकात

पीएम नरेंद्र मोदी ने मां हीरा बेन की 100वें जन्मदिन पर गांधीनगर में मुलाकात की।

मुख्य बातें
  • गांधीनगर में छोटे बेटे पंकज मोदी के साथ रहती हैं हीरा बेन
  • पीएम मोदी कुछ खास मौकों पर अपनी मां से मुलाकात करते हैं
  • पावागढ़ मंदिर भी जाएंगे पीएम मोदी

मां हीराबेन के 100वें जन्मदिन पर उनसे मिलने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी गांधीनगर पहुंचे चुके हैं। बता दें कि कुछ खास मौकों पर वो अपनी मां से समय निकाल कर मिलते हैं। पीएम मोदी इस खास अवसर पर पावागढ़ मंदिर में मां काली की  पूजा अर्चना भी करेंगे। खास बात यह है कि इस मंदिर से उनकी आस्था जुड़ी हुई है।पावागढ़ पर्वत पर मां काली का मंदिर है। इस मंदिर तक पहुंचने के लिए रोप वे की मदद लेनी पड़ती है। कोई भी श्रद्धालु सीढ़ियों की मदद से भी दर्शन कर सकता है हालांकि उसे करीब 250 सीढ़ियां चढ़नी होगी। खास बात यह है कि मंदिर के शिखर पर 500 साल बाद ध्वजारोहण किया जाएगा।

पीएम नरेंद्र मोदी की अपनी मां हीराबेन से मुलाकात की कई तस्वीरें आईं हैं जो दिल को छूने वाली हैं। एक तस्वीर में वो अपनी मां के पांव पखारते हैं और पांव को कपड़े से पोछते हैं।

पीएम नरेंद्र मोदी आज से दो दिन के गुजरात दौरे पर हैं। बताया जा रहा है कि गुजरात को वो एक बार फिर हजारों करोड़ की परियोजनाओं की सौगात देंगे।

संद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे  और शेयर करें

आईडिया टीवी न्यूज़ :- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें यूट्यूब और   पर फॉलो लाइक करें

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts