भोपाल: भोपाल रेलवे स्टेशन में 15 सप्ताह की गर्भवती 12 वर्षीय लावारिस बच्ची का गर्भपात से मुक्ति दिलायी गयी. इस मामले में सभी छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. सरकारी सुल्तानिया जनाना अस्पताल भोपाल के प्रभारी अधीक्षक डॉ. करण पीपरे ने सोमवार को बताया, ‘इस बच्ची का गर्भपात रविवार को यहां करा दिया गया है. वह 15 सप्ताह की गर्भवती थी.’ उन्होंने कहा, ‘उसके स्वास्थ्य में लगातार सुधार हो रहा है. वह स्वस्थ है और अब उसे किसी प्रकार की कोई तकलीफ नहीं है. उसे दवा एवं खाना दिया जा रहा है. उसकी काउंसलिंग भी की जा रही है, ताकि उसे इस सदमे से उबर सकें.’ पीपरे ने बताया, ‘वह चिकित्सकों की निगरानी में है और तीन दिन बाद उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी जायेगी.’
‘रेलवे चाइल्ड लाइन’ ने इस बच्ची को तीन नवंबर को भोपाल रेलवे स्टेशन पर पाया था. वह भोपाल रेलवे स्टेशन पर पिछले कुछ महीनों से भीख मांगकर गुजारा करती थी और छह लोगों ने रेलवे स्टेशन के पास ही एक पुराने मकान में उसके साथ कथित रूप से दुष्कर्म किया, जिससे वह गर्भवती हुई थी.