महाराष्ट्र में शनिवार (8 अगस्त) को कोरोना वायरस के 12,822 नए मरीज सामने आए हैं। यह अब तक का एक दिन में सर्वाधिक मामला है। इसके साथ ही 275 मरीजों की मौत भी हुई है, जिसके बाद राज्य में कोरोना से मरनेवालों की संख्या 17,367 हो चुकी है। वहीं, प्रदेश में कुल संक्रमित मरीजों की तादाद 5,03,084 तक पहुंच गई है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक अभी राज्य में 1,47,048 सक्रिय (एक्टिव) मरीज हैं।
With record 12,822 new cases, coronavirus case tally in Maharashtra reaches 5,03,084 while death toll rises to 17,367 with 275 new fatalities: health official
— Press Trust of India (@PTI_News) August 8, 2020
वहीं, महाराष्ट्र के नांदेड़ जिले में कोरोना (कोविड-19) के संक्रमण से 114 लोग शनिवार को संक्रमित हो गए जिससे कोरोना से संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 3156 हो गई। जिले में विभिन्न कोविड देखभाल केंद्रों से 92 रोगियों को ठीक होने के बाद छुट्टी दे दी गई, अब तक 1415 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। दो रोगियों की संक्रमण के कारण शनिवार को मृत्यु होने से अब तक 116 मरीजों की मौत हुई है।
महाराष्ट्र में आज 12,822 #COVID19 मामले और 275 मौतें दर्ज की गई हैं। राज्य में कुल मामलों की संख्या अब 5,03,084 है, जिनमें 1,47,048 सक्रिय मामले और 17,367 मौतें शामिल हैं : राज्य स्वास्थ्य विभाग pic.twitter.com/mS5t3of1ql
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 8, 2020
पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे और शेयर करें
आईडिया टीवी न्यूज़ :- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो लाइक करें