फ्लिपकार्ट पर दी गई जानकारी के मुताबिक ओप्पो के नए फोन को ऑफर के ज़रिए सस्ते में घर लाया जा सकता है.
प्रो (Oppo Reno 3 Pro) पर ऑफर दिया जा रहा है. फ्लिपकार्ट से इस 44 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरे वाले फोन को सस्ते में घर लाया जा सकता है. ओप्पो ने इस स्मार्टफोन के 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 29,990 रुपए रखी है. वहीं 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वाले टॉप वेरिएंट की कीमत 32,990 रुपये रखी गई है.
फ्लिपकार्ट पर दी गई जानकारी के मुताबिक इसे ऑफर के ज़रिए सस्ते में घर लाया जा सकता है. फ्लिपकार्ट पर मौजूद एक्सचेंज ऑफर के तहत फोन पर 14,000 रुपए का डिस्काउंट दिया जा रहा है. साथ ही इस पर नो-कॉस्ट EMI का ऑप्शन भी है.
इस स्मार्टफोन का सबसे खास फीचर सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 44 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है. यह दुनिया का पहला 44 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा वाला स्मार्टफोन है. इस स्मार्टफोन में सेल्फी के लिए 44 मेगापिक्सल सेंसर के अलावा दो मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर भी दिया गया है.
ओप्पो के नए स्मार्टफोन में 6.4 इंच का सुपर AMOLED डिस्पले दिया गया है. स्मार्टफोन में डुअल होल-पंच सेल्फी कैमरा सेटअप डिस्पले के टॉप-लेफ्ट में दिया गया है. ग्राहक इस फोन को ऑरोरल ब्लू, मिडनाइट ब्लैक और स्काई वाइट कलर के ऑप्शन में खरीद सकते हैं.
फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है. कैमरा सेटअप में 64 मेगापिक्सल के मेन सेंसर के अलावा 13 मेगापिक्सल का टेलिफोटो शूटर, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-ऐंगल कैमरा और 2 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम शूटर दिया गया है. ये स्मार्टफोन ‘अल्ट्रा नाइट सेल्फी मोड’ के साथ पेश किया गया है, जिसकी मदद से कम रोशनी में मल्टिपल शॉट्स लेकर बेहतर फोटो क्लिक की जा सकेगी.पावर के लिए फोन में 4,025mAh की दमदार बैटरी दी गई है, जो कि 30 वॉट के सुपर VOOC फास्ट चार्ज टेक्नोलॉजी को सपॉर्ट करती है. कंपनी का दावा है कि फोन की बैटरी 20 मिनट में 50 फीसदी तक चार्ज हो जाएगी.