सिंध प्रांत में नौका डूबने से 15 लोगों की मौत

लाहौर: पाकिस्तान के सिंध प्रांत में एक नौका डूबने से कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई. इस नौका पर दाऊदी बोहरा समुदाय के लोग सवार थे. यह हादसा थट्टा शहर के निकट हुआ. थट्टा के उपायुक्त नासिर बेग ने बताया कि नौका पर क्षमता से अधिक लोग सवार थे और उसका संतुलन बिगड़ गया.

उन्होंने कहा कि नौका पर सवार लोग पीर पथाई की दरगाह जा रहे थे. नौका पर 60-70 लोग सवार थे. साकरो तालुका अस्पताल के अधिकारियों के अनुसार कम से कम 15 लोगों के शव बरामद किए गए हैं. 15-20 लोगों को बचा लिया गया है. हैदराबाद मंडल के आयुक्त सईद मगनेजो ने बताया कि नौसेना और सेना की टुकड़ियों के तालमेल के साथ बचाव अभियान चलाया जा रहा है.

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts