नई दिल्ली: यमुना एक्सप्रेस वे पर रविवार देर रात बड़ा सड़क हादसा हुआ है. लखनऊ से दिल्ली की ओर आ रही डबल डेकर बस रात को झरना नाले की खाई में गिर गई. इसमें 29 यात्रियों की मौत हुई है. साथ ही कई अन्य घायल हैं. हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस और आलाधिकारी मौके पर पहुंचे हैं. घायलों को बस से निकालने के लिए राहत और बचाव कार्य जारी है.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यात्रियों की मौत पर दुख जताते हुए जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को घायलों को हर संभव मदद उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है.
बस अवध डिपो की थी जो लखनऊ से दिल्ली जा रही थी. घटना के बाद यूपी रोडवेज ने मुआवजे का ऐलान कर दिया है. मृतकों के परिजनों को 5 लाख रुपए की आर्थिक मदद दी जाएगी.