गुजरात के अहमदाबाद में कोरोना वायरस के 334 ‘सुपर स्प्रेडर’ (बड़ी संख्या में दूसरे लोगों को संक्रमित करने वाले) का अब तक पता चला है और इसी मुख्य वजह से 15 मई तक किराना एवं सब्जी की दुकानों को बंद करने का आदेश जारी किया गया है। राज्य सरकार के अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी।
‘सुपर-स्प्रेडर’ संक्रामक रोग वाहक हैं जो बड़ी संख्या में लोगों में संक्रमण का प्रसार कर सकते हैं। वे सब्जी विक्रेता अथवा किराना एवं दूध की दुकानों के मालिक हो सकते हैं, पेट्रोल पंप सहायक अथवा कूड़ा एकत्र करने वाले हो सकते हैं। ऐसे लोग अपने काम के चलते जोखिम के वाहक होते हैं जिससे वह खुद संक्रमित होते हैं और दूसरों को भी संक्रमित करते हैं।
Over 1000 to arrive by the first train. Udhampur railway station readies itself to receive returning residents. Sanitation, fumigation and even a mobile app to register and test every incoming passenger: Rohit Kansal, Principal Secretary (Planning), Jammu & Kashmir Govt #COVID19 pic.twitter.com/dn7KfMSHdY
— ANI (@ANI) May 10, 2020
गुजरात में शनिवार तक कोरोना वायरस संक्रमण के सात हजार 794 मामले सामने आ चुके हैं, जबकि इस बीमारी की वजह से 472 लोगों की अबतक मौत हो चुकी है। इनमें से अकेले अहमदाबाद में 5540 मामले सामने आये हैं और 363 लोगों की मौत हो चुकी है।
एक अधिकारी ने यहां बताया कि उनका मानना है कि शहर में करीब 14000 ऐसे लोग हैं जिनसे संक्रमण का अधिक जोखिम है और अगले तीन दिन में उन सबकी जांच कराने का निर्णय लिया गया है। अधिकारी ने बताया कि इसी प्रकार का अभियान शहर के उप नगरीय इलाके एवं देहात क्षेत्र में भी चलाया जा रहा है।
ग्रेटर मुंबई एरिया में आज #COVID19 के 875 नए मामले सामने आए हैं। #COVID19 मामलों की कुल संख्या 13564 हो गई है, जिसमें 212 डिस्चार्ज / छुट्टी और 19 मौतें शामिल हैं: नगर निगम ग्रेटर मुंबई #महाराष्ट्र pic.twitter.com/0ZihEwaJIw
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 10, 2020
उन्होंने बताया कि अहमदाबाद नगर निगम ने सक्रिय निगरानी के तहत ऐसे लोगों का पता लगाने का काम 20 अप्रैल से शुरू कर दिया था और अबतक 3817 नमूने एकत्र किये हैं जिनमें से 334 में कोराना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। उन्होंने बताया कि वेजालपुर इलाके में एक किराना व्यवसायी के शनिवार को संक्रमित होने के बाद पिछले 15 दिन में उस दुकान से खरीदारी करने वाले लोगों से अपने घर में पृथकवास में रहने के लिये कहा गया है।
अहमदाबाद शहर के बाहरी इलाके ढोलका शहर में एक तरबूज विक्रेता में कोराना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है और उसकी पहचान सुपर स्प्रेडर के रूप में की गई है।
जिला विकास अधिकारी अरूण महेश बाबू ने बताया कि उसके संपर्क में आने वाले 96 लोगों को पृथकवास में भेज दिया गया है । इनमें परिवार के सदस्य, साथ काम करने वाले और दूसरे विक्रेता शामिल हैं । इनमें से 12 लेागों में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है ।
875 fresh cases of #COVID19 have been reported in Greater Mumbai Area today. Total number of #COVID19 cases rise to 13564 including 212 cured/discharged and 19 deaths: Municipal Corporation Greater Mumbai #Maharashtra pic.twitter.com/rpPJaCWeNa
— ANI (@ANI) May 10, 2020
अतिरिक्त मुख्य सचिव राजीव गुप्ता ने बताया कि दूध एवं दवाइयों की दुकानों को छोड़ कर सात मई से एक हफ्ते के लिये शहर में सभी दुकानों को बंद करने का आदेश निगम की ओर से जारी किये जाने के बाद करीब दो हजार संदिग्ध लोगों की पिछले दो दिन में स्क्रीनिंग की गई है। अधिकारी ने बताया कि सभी संदिग्धों की बुधवार तक जांच कर ली जाएगी। उस वक्त तक शहर में संपूर्ण लॉकडाउन कर दिया गया है।
पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे और शेयर करें
Idea TV News:- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करें।