33,693 की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा सेंसेक्स, रुपया आठ पैसे मजबूत

मुंबई: अमेरिका के नए फेडरल रिजर्व प्रमुख के नाम की घोषणा के बाद बाजार में आई नयी ऊर्जा से सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स शुक्रवार को रिकॉर्ड स्तर पर खुले. सेंसेक्स 33,693 की नई ऊंचाई पर जबकि निफ्टी 10,462 के नए रिकॉर्ड स्तर पर खुला.

 

तीस शेयरों वाला सेंसेक्स इंडेक्स शुक्रवार सुबह 119.36 अंकों के उछाल के साथ 33,693 अंक पर खुला, जबकि 50 शेयरों वाला निफ्टी इंडेक्स में कल के मुकाबले 37.90 अंक चढ़कर अभी तक के रेकार्ड उच्चतम स्तर 10,461.70 पर खुला.

 

गुरुवार को सेंसेक्स और निफ्टी क्रमश: 33,657.57 और 10,453 अंकों पर बंद हुए थे. शुरूआती कारोबार में शुक्रवार भारती एयरटेल, एक्सिस बैंक, एल एंड टी, डॉक्टर रेडि्ज और एसबीआई के शेयरों में 2.44 प्रतिशत का उछाल आया है.

 

डॉलर के मुकाबले रुपया आठ पैसे की मजबूती के साथ खुला

 

घरेलू शेयरों की मजबूती के कारण रुपया शुक्रवार को आठ पैसे की बढ़त के साथ 64.53 प्रति डॉलर पर खुला. विदेशी मुद्रा कारोबारियों का कहना है कि एक्पोटर्स की तरफ से अमेरिकी मुद्रा की बिकवाली, विदेशी पूंजी की आवेग और अन्य देशों की मुद्रा के मुकाबले डॉलर में आई कमजोरी के कारण भी रुपया मजबूत हुआ है.

 

शुक्रवार को घरेलू शेयर बाजार भी नई ऊंचाइयों के साथ खुला. गुरुवार के कारोबार में रुपया दो पैसे घटकर 64.61 प्रति डॉलर पहुंच गया था.

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts