पाकिस्तानी जेलों में 996 में विदेशी कैदी

लाहौर: पाकिस्तान की विभिन्न जेलों 500 से ज्यादा भारतीय कैदी हैं जिनमें अधिकतर मछुआरे हैं. गृह मंत्रालय ने बताया है कि पाकिस्तान की जेलों में 527 भारतीय समेत 996 में विदेशी कैदी हैं जो आतंकवाद, हत्या, नशीले पदार्थों की तस्करी और देश में अवैध तरीके से प्रवेश करने समेत कई अपराधों में कथित तौर पर शामिल हैं. मंत्रालय ने कहा है कि भारत के अधिकतर कैदी मछुआरे हैं. उन्हें अरब सागर में पाकिस्तान के जल क्षेत्र में अवैध तरीके से मछली पकड़ने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.

पाकिस्तान और भारत के मछुआरों को एक दूसरे के जल क्षेत्र में मछली पकड़ने के आरोप में गिरफ्तार किया जाता है क्योंकि अरब सागर में ऐसा कुछ नहीं है जो समुद्री सीमा को स्पष्ट तौर पर रेखांकित करे और उनकी नौकाएं प्रौद्योगिकी तौर पर ऐसी नहीं है जो उन्हें समुद्र में दूर जाने से रोकें.

पिछले महीने, पाकिस्तानी समुद्र सुरक्षा एजेंसी ने देश के जल क्षेत्र में मछली पकड़ने के आरोप में 55 भारतीय मछुआरों को गिरफ्तार किया था. मंत्रालय ने कहा कि विदेशी कैदियों में एक सऊदी अरब का नागरिक है जबकि दो चीनी हैं. विदेश मंत्रालय के एक अधिकारी ने लाहौर उच्च न्यायालय को बताया कि 100 देशों में 9,476 पाकिस्तानी नागरिक कैद है. अधिकारी ने बताया कि अधिकतर पाकिस्तानी कैदी सऊदी अरब और यूएई में है.

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts