कोरोना संक्रमण में सरकार के दिशाहीन व अविवेकपूर्ण फैसलों से :
मालवीय नगर विधायक कालीचरण सराफ ने आरोप लगाते हुए कहा कि कोरोना त्रासदी से निपटने की राज्य सरकार की ना नियत है, ना ही कोई नीति है। संक्रमण से बचाव में विफल प्रशासन लगातार अविवेकपूर्ण निर्णय लेकर पूरे शहर को कोरोना का हॉट स्पॉट बनाने को तैयार है।
The efforts are being made to set up labs and make available other necessary resources available in all the districts of the state. This could help in doing Corona tests at the local level.#COVID19Pandemic #राजस्थान_सतर्क_है
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) April 17, 2020
पहले प्रशासनिक ढिलाई के कारण कोरोना संक्रमित लोग रामगंज इलाके से पूरे शहर में घूमते रहे जिससे अन्य स्थानों पर भी मामले सामने आने लगे और जयपुर शहर देश में चौथा अधिकतम कोरोना प्रभावित क्षेत्र बन गया। परन्तु लगता है कि सरकार अभी भी अपनी गलतियों से सीखने को तैयार नहीं है।
India’s rich culture & heritage is unique,diverse & syncretic.On #WorldHeritageDay,let us pledge to preserve our cultural traditions & ancient monuments. Rajasthan holds a special place in nation’s history & culture,we need to protect & prsrve the past to seek inspiration from it pic.twitter.com/M8FgAqJXrk
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) April 18, 2020
जयपुरिया हॉस्पिटल में कोरोना पीड़ितों को इलाज के लिए लाने पर क्षेत्र के नागरिकों व विकास समितियों ने चिंता जताते हुए मुख्यमंत्री को पत्र लिखे थे, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। हॉस्पिटल में लाए गए 37 कोरोना संक्रमित मरीज परिसर में खुले घूम रहे हैं, जगह जगह थूक रहे हैं, प्रशासन की ओर से कोई पाबन्दी या सख्ती नहीं की जा रही है। आसपास के हालात ऐसे हो गए हैं कि लोग इलाज के लिए आना तो दूर हॉस्पिटल के पास से निकलते हुए भी डर रहे हैं।
सरकार के इस अनावश्यक और अमानवीय निर्णय ने यहां के लोंगों का जीवन अंधकारमय कर दिया है। प्रशासन की लापरवाही से अभी तो रामगंज इलाका ही हॉट स्पॉट बना है, लेकिन लगता है सरकार द्वारा लिए जा रहे दिशाहीन व गलत फैसलों से जल्दी ही पूरा जयपुर शहर कोरोना संक्रमण का रेड जोन बन जायेगा।
सराफ ने कहा कि सरकार अपने निर्णयों पर पुनर्विचार करे और जनता की भलाई के लिए, आमजन को डर व भय से मुक्त वातावरण देने के लिए जयपुरिया हॉस्पिटल में रखे गए कोरोना मरीजों को कहीं ओर शिफ्ट करे अन्यथा यह क्षेत्र जो अभी तक कोरोना मुक्त है, प्रशासन की गलतियों के कारण शीघ्र ही रेड जोन बन जायेगा।
The state is leading in conducting tests for Corona. We are making efforts to increase the ambit of testing to contain the infection. For this, from today onwards Rapid Anti-body Tests have started. #COVID19Pandemic #राजस्थान_सतर्क_है
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) April 17, 2020
पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे और शेयर करें
Idea TV News:- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करें।
[…] कोरोना लोकडाउन 2: क्या जयपुर शहर में रे… […]