कोरोना लोकडाउन 2: क्या जयपुर शहर में रेड जोन में बदलने का खतरा मंडरा है..? कालीचरण सराफ का गम्भीर आरोप..

कोरोना संक्रमण में सरकार के दिशाहीन व अविवेकपूर्ण फैसलों से :

मालवीय नगर विधायक कालीचरण सराफ ने आरोप लगाते हुए कहा कि कोरोना त्रासदी से निपटने की राज्य सरकार की ना नियत है, ना ही कोई नीति है। संक्रमण से बचाव में विफल प्रशासन लगातार अविवेकपूर्ण निर्णय लेकर पूरे शहर को कोरोना का हॉट स्पॉट बनाने को तैयार है।

पहले प्रशासनिक ढिलाई के कारण कोरोना संक्रमित लोग रामगंज इलाके से पूरे शहर में घूमते रहे जिससे अन्य स्थानों पर भी मामले सामने आने लगे और जयपुर शहर देश में चौथा अधिकतम कोरोना प्रभावित क्षेत्र बन गया। परन्तु लगता है कि सरकार अभी भी अपनी गलतियों से सीखने को तैयार नहीं है।

जयपुरिया हॉस्पिटल में कोरोना पीड़ितों को इलाज के लिए लाने पर क्षेत्र के नागरिकों व विकास समितियों ने चिंता जताते हुए मुख्यमंत्री को पत्र लिखे थे, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। हॉस्पिटल में लाए गए 37 कोरोना संक्रमित मरीज परिसर में खुले घूम रहे हैं, जगह जगह थूक रहे हैं, प्रशासन की ओर से कोई पाबन्दी या सख्ती नहीं की जा रही है। आसपास के हालात ऐसे हो गए हैं कि लोग इलाज के लिए आना तो दूर हॉस्पिटल के पास से निकलते हुए भी डर रहे हैं।

सरकार के इस अनावश्यक और अमानवीय निर्णय ने यहां के लोंगों का जीवन अंधकारमय कर दिया है। प्रशासन की लापरवाही से अभी तो रामगंज इलाका ही हॉट स्पॉट बना है, लेकिन लगता है सरकार द्वारा लिए जा रहे दिशाहीन व गलत फैसलों से जल्दी ही पूरा जयपुर शहर कोरोना संक्रमण का रेड जोन बन जायेगा।
सराफ ने कहा कि सरकार अपने निर्णयों पर पुनर्विचार करे और जनता की भलाई के लिए, आमजन को डर व भय से मुक्त वातावरण देने के लिए जयपुरिया हॉस्पिटल में रखे गए कोरोना मरीजों को कहीं ओर शिफ्ट करे अन्यथा यह क्षेत्र जो अभी तक कोरोना मुक्त है, प्रशासन की गलतियों के कारण शीघ्र ही रेड जोन बन जायेगा।

पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे  और शेयर करें

Idea TV News:- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें  पर लाइक और  पर फॉलो करें।

    ssss

    One Thought to “कोरोना लोकडाउन 2: क्या जयपुर शहर में रेड जोन में बदलने का खतरा मंडरा है..? कालीचरण सराफ का गम्भीर आरोप..”

    Leave a Comment

    Related posts