नॉर्थ कोरिया: 20 दिन बाद दिखाई दिए नॉर्थ कोरिया के तानाशाह

नॉर्थ कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन की सेहत को लेकर पिछले कई दिनों से चल रही अटकलों के बाद वह 20 दिन बाद किसी सार्वजनिक समारोह में दिखाई दिए। कोरिया की सेंट्रल न्यूज एजेंसी ने शनिवार को बताया कि किम जोंग उन ने प्योंगयान के नजदीक सुनचियोन में स्थित फर्टिलाइजर फैक्ट्री के एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया। उनके साथ कई वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे। वहीं, इस कार्यक्रम में किम जोंग उन की बहन भी थीं। 

बता दें कि इससे पहले नॉर्थ कोरिया के शासक किम जोंग किसी सार्वजनिक जगह पर 11 अप्रैल को दिखाई दिए थे। इसके बाद वह कई कार्यक्रमों में नहीं दिखाई दिए। इससे उनकी सेहत को लेकर कयासबाजी तेज हो गई थी।

किम जोंग उन 15 अप्रैल को अपने दिवंगत दादा और देश के संस्थापक किम इल-सुंग की 108वीं जयंती समारोह में भी नजर नहीं आए थे। बताया जा रहा है कि 2012 के बाद ऐसा पहली बार है जब किम अपने दादा के जयंती समारोह से गायब रहे।

मीडिया रिपोर्ट में किए गए थे कई दावे

कई दिनों तक सामने न आने की वजह से कई मीडिया रिपोर्ट्स सामने आई थीं, जिसमें किम की सेहत को लेकर तरह-तरह के दावे किए गए थे। कुछ रिपोर्ट में कहा जा रहा था कि तानाशाह सर्जरी के बाद बेहद नाजुक स्थिति से गुजर रहे हैं, तो वहीं कुछ में कहा जा रहा है कि उनका ब्रेन डेड हो चुका है। हालांकि, कभी भी इसकी पुष्टि नहीं हो सकी थी। वहीं, साउथ कोरिया के राष्ट्रपति मून जे इन के सुरक्षा सलाहकार ने रविवार को कहा था कि किम जोंग जीवित हैं और स्वस्थ हैं।

 

पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे  और शेयर करें

Idea TV News:- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें  पर लाइक और  पर फॉलो करें।

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts