नॉर्थ कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन की सेहत को लेकर पिछले कई दिनों से चल रही अटकलों के बाद वह 20 दिन बाद किसी सार्वजनिक समारोह में दिखाई दिए। कोरिया की सेंट्रल न्यूज एजेंसी ने शनिवार को बताया कि किम जोंग उन ने प्योंगयान के नजदीक सुनचियोन में स्थित फर्टिलाइजर फैक्ट्री के एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया। उनके साथ कई वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे। वहीं, इस कार्यक्रम में किम जोंग उन की बहन भी थीं।
बता दें कि इससे पहले नॉर्थ कोरिया के शासक किम जोंग किसी सार्वजनिक जगह पर 11 अप्रैल को दिखाई दिए थे। इसके बाद वह कई कार्यक्रमों में नहीं दिखाई दिए। इससे उनकी सेहत को लेकर कयासबाजी तेज हो गई थी।
#WATCH All 11 districts in Delhi to stay in 'red zone' till May 17. A red zone is defined where there are more than 10 cases of #COVID19 in a district. Relief measures given by Centre in red zones will be applicable here: Delhi Minister Satyendar Jain pic.twitter.com/4KBmaPSXiv
— ANI (@ANI) May 2, 2020
किम जोंग उन 15 अप्रैल को अपने दिवंगत दादा और देश के संस्थापक किम इल-सुंग की 108वीं जयंती समारोह में भी नजर नहीं आए थे। बताया जा रहा है कि 2012 के बाद ऐसा पहली बार है जब किम अपने दादा के जयंती समारोह से गायब रहे।
जम्मू-कश्मीर: श्रीनगर में लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने के लिए बड़ी संख्या में सुरक्षा बल तैनात, सिर्फ जरूरी सेवाओं से जुड़े लोग ही बाहर निकल रहे हैं। देश में लॉकडाउन को 17 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया है। #CoronavirusLockdown pic.twitter.com/10mzEz3aNx
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 2, 2020
मीडिया रिपोर्ट में किए गए थे कई दावे
कई दिनों तक सामने न आने की वजह से कई मीडिया रिपोर्ट्स सामने आई थीं, जिसमें किम की सेहत को लेकर तरह-तरह के दावे किए गए थे। कुछ रिपोर्ट में कहा जा रहा था कि तानाशाह सर्जरी के बाद बेहद नाजुक स्थिति से गुजर रहे हैं, तो वहीं कुछ में कहा जा रहा है कि उनका ब्रेन डेड हो चुका है। हालांकि, कभी भी इसकी पुष्टि नहीं हो सकी थी। वहीं, साउथ कोरिया के राष्ट्रपति मून जे इन के सुरक्षा सलाहकार ने रविवार को कहा था कि किम जोंग जीवित हैं और स्वस्थ हैं।
पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे और शेयर करें
Idea TV News:- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करें।