इरफान पठान ने की बीसीसीआई से यह खास अपील

इरफान ने कहा, ‘‘अलग अलग देशों में अलग अलग सोच होती है. माइक हसी ने ऑस्ट्रेलिया के लिये 29 वर्ष की उम्र में पदार्पण किया जबकि भारत में यह संभव ही नहीं है. उन्होंने कहा कि मेरा मानना है कि जब तक आप फिट हों, आपको देश के लिये खेलने के लिये उपलब्ध रहना चाहिए

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर सुरेश रैना (Suresh Raina) और पूर्व हरफनमौला इरफान पठान (Irfan Pathan) ने शनिवार को कहा कि राष्ट्रीय टीम के लिए चयन की दौड़ में जो खिलाड़ी शामिल नहीं हैं, उन्हें विदेशी टी20 लीगों में खेलने की अनुमति मिलनी चाहिए. पिछले दिनों बीसीसीआई ने कई भारतीय खिलाड़ियों को विदेशी लीग में खेलने की अनुमति दी थी. इनमें युवराज सिंह भी शामिल थे, लेकिन ऐसा इन खिलाड़ियों की एक खास शर्त के पालन पर ही संभव हो सका था.

रैना ने इंस्टाग्राम पर एक सत्र में कहा, ‘बीसीसीआई को आईसीसी या विदेशी लीग की फ्रेंचाइजी से बात करके हमें दो अलग अलग विदेशी लीगों में खेलने की अनुमति देनी चाहिए.’ कुल मिलाकर इस तरह के विचार रख रैना और इरफान दोनों ने ही बीसीसीआई से नियमों में बदलाव की मांग की है. नियम यह है कि विदेशी लीगों में आप संन्यास के बाद ही हिस्सा ले सकते हो, लेकिन इनकी बात से साफ यह आभास मिलता है कि ये चाहते हैं कि बिना संन्यास लिए ही उन खिलाड़ियों को विदेशी लीग में खेलने की इजाजत मिलनी चाहिए, जो भारतीय टीम की रेस में शामिल नहीं हैं और जिन्होंने संन्यास का भी ऐलान नहीं किया है.

वहीं, इरफान ने कहा, ‘‘अलग अलग देशों में अलग अलग सोच होती है. माइक हसी ने ऑस्ट्रेलिया के लिये 29 वर्ष की उम्र में पदार्पण किया जबकि भारत में यह संभव ही नहीं है. उन्होंने कहा कि मेरा मानना है कि जब तक आप फिट हों, आपको देश के लिये खेलने के लिये उपलब्ध रहना चाहिए’

https://twitter.com/IrfanPathan/status/1256524272467468288

ये दोनों ही खिलाड़ी इन दिनों सोशल मीडिया पर बहुत ज्यादा सक्रिय हैं. और अपने परिवार के साथ अच्छा व यादगार समय गुजार रहे हैं

पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे  और शेयर करें

Idea TV News:- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें  पर लाइक और  पर फॉलो करें।

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts