इरफान ने कहा, ‘‘अलग अलग देशों में अलग अलग सोच होती है. माइक हसी ने ऑस्ट्रेलिया के लिये 29 वर्ष की उम्र में पदार्पण किया जबकि भारत में यह संभव ही नहीं है. उन्होंने कहा कि मेरा मानना है कि जब तक आप फिट हों, आपको देश के लिये खेलने के लिये उपलब्ध रहना चाहिए
नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर सुरेश रैना (Suresh Raina) और पूर्व हरफनमौला इरफान पठान (Irfan Pathan) ने शनिवार को कहा कि राष्ट्रीय टीम के लिए चयन की दौड़ में जो खिलाड़ी शामिल नहीं हैं, उन्हें विदेशी टी20 लीगों में खेलने की अनुमति मिलनी चाहिए. पिछले दिनों बीसीसीआई ने कई भारतीय खिलाड़ियों को विदेशी लीग में खेलने की अनुमति दी थी. इनमें युवराज सिंह भी शामिल थे, लेकिन ऐसा इन खिलाड़ियों की एक खास शर्त के पालन पर ही संभव हो सका था.
Looking forward to chat with my team mate and brother @ImRaina Tomorrow at 530 pm. Do join us for some amazing stories from our u-19 days #chat #live pic.twitter.com/ECO5LVKmec
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) May 8, 2020
वहीं, इरफान ने कहा, ‘‘अलग अलग देशों में अलग अलग सोच होती है. माइक हसी ने ऑस्ट्रेलिया के लिये 29 वर्ष की उम्र में पदार्पण किया जबकि भारत में यह संभव ही नहीं है. उन्होंने कहा कि मेरा मानना है कि जब तक आप फिट हों, आपको देश के लिये खेलने के लिये उपलब्ध रहना चाहिए’
https://twitter.com/IrfanPathan/status/1256524272467468288
ये दोनों ही खिलाड़ी इन दिनों सोशल मीडिया पर बहुत ज्यादा सक्रिय हैं. और अपने परिवार के साथ अच्छा व यादगार समय गुजार रहे हैं
Oh #DRS where were you at that time?? #Jacqueskallis #lbw #swing pic.twitter.com/tRKba9MMPZ
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) April 28, 2020
पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे और शेयर करें
Idea TV News:- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करें।