बीजेपी से नाता तोड़कर आरजेडी के साथ सरकार बनाने के बाद बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने डिप्टी सीएम तेजस्वी के साथ पटना में अंडरग्राउंड मेट्रो रेल प्रोजेक्ट की आधारशिला रखी।
पटना: बिहार से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को पटना में अंडरग्राउंड मेट्रो रेल प्रोजेक्ट की आधारशिला रखी। इस मौके पर सीएम नीतीश के साथ लालू प्रसाद यादव के बेटे और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी मौजूद थे। हाल ही में नीतीश कुमार ने बीजेपी से नाता तोड़कर आरजेडी, कांग्रेस के साथ मिलकर महागठबंधन की सरकार बनाई। नीतीश कुमार कई मुद्दों को लेकर बीजेपी से नाराज चल रहे थे। उनके नए कैबिनेट में सीएम, डिप्टी सीएम को छोड़कर अन्य 31 मंत्री बनाए गए है।
पटना मेट्रो के प्रमुख प्रोजेक्ट की नींव पहली बार 17 फरवरी, 2019 को प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने रखी थी। पटना मेट्रो रेल परियोजना 31 किमी लंबी है। प्रोजेक्ट की पहली लाइन दानापुर को मीठापुर-खेमनी चक से जोड़ेगी। दूसरी लाइन पटना रेलवे स्टेशन-पाटलिपुत्र बस टर्मिनल को जोड़ेगी।
संद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे और शेयर करें
आईडिया टीवी न्यूज़ :- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो लाइक करें