देश का सबसे बड़ा सर्वे: बलात्कारी होता पुरुष-बच्चा-बूढ़ा व् मर्द कहलाने वाला इंसान

आज आप को यह आँखे खोलने वाला लेख पड़ना ही पड़ेगा

बलात्कार पुरुष और हमारा उज्ज्वल समाज की अगली दास्तान

#किसीकोभीबलात्कारकेलिएबताएगीतोतेरीबदनामीहोगी…

दसवीं में पढ़ने वाले चार लड़के अपनी ही क्लास की एक लड़की का बारी-बारी से बलात्कार करते हैं। बाद में उसे ऊपर लिखी लाइन कह कर वहाँ से चले जाते हैं।

यह गैंगरेप एक बोर्डिंग स्कूल की कैंपस में होता है ।

लड़की बदनामी की डर से गैंगरेप वाली बात किसी को भी नहीं बताती।

पिरीयड मिस होने के बाद उसे लगता है कि कहीं वो प्रैगनेंट तो नहीं, लड़की हॉस्टल सूपरिंटेंडेंट को बताती है, उसके बाद मामला प्रिंसपल और डाईरेक्टर के पास पहुँचता है, लड़की को प्राइवेट हॉस्पिटल में ले जा अबॉर्शन करवा दिया जाता है और साथ में धमकी मिलती है प्रिंसिपल की तरफ़ से,

“अगर किसी को भी बताया तो स्कूल से तुम और तुम्हारी बहन दोनों निकाल दी जाओगी”

लड़की फिर से चुप हो जाती है मगर लड़की की बहन घर पर फ़ोन करके सारी कहानी बताती है और मामला सामने आता है।

अब FIR दर्ज हो चुकी है ।कुछ लोग गिरफ़्तार हुए हैं। बलात्कारी लड़कों को भी हिरासत में ले लिया गया है।

बलात्कार तो छींक और सर्दी होने जितना कॉमन है न अपने यहाँ विश्व गुरु भारत में??

बिलकुल सही सोच रहे हैं हम। बालात्कार आज के समाज में आम है क्योंकि संस्कार बदनाम है ।

आख़िर दसवीं में पढ़ने वाले उन लड़कों के दिमाग़ में ये बात आयी कहाँ से?

कैसे उन्होंने सोचा कि बलात्कार कर देंगे हम और जाएगी इज़्ज़त लड़की की? क्या इस सोच के लिए हम ज़िम्मेदार नहीं हैं?

जब भी बलात्कार होता है हमारा पहला रिएक्शन आता है,

“अरे इज़्ज़त लूट गयी उस लड़की कि”

अब विचारणीय है कि बलात्कार होने से उस लड़की की इज़्ज़त कैसे लूट गयी। इज़्ज़त तो उन लोगों की गयी न जिन्होंने ये दुष्कर्म किया है, जबरदस्ती 1 कमजोर लड़की का !!!

फिर हमारा समाज भी ऐसा है कि बलात्कार पीड़िता को सामान्य होने ही नहीं देता। इनफ़ैक्ट बलात्कार के दौरान जो लड़कियाँ अपनी जान गँवा देती इसको इज़्ज़त को बचाने के लिए उसका महिमामंडन करते नहीं थकती।

ये महिमामंडन करके हम कहीं न कहीं उसी सोच को बढ़ावा दे रहे कि, “बलात्कार के बाद लड़कियों का सब कुछ छिन जाता है, उनके पास सिवाय मरने के कोई रास्ता नहीं बचा है.”

इसके अलावा हम उस लड़की का चेहरा ढक देते हैं।नाम बदल देते हैं , वहीं बलात्कारी ‘पोस्टर ब्वाय’ बन अपना चेहरा दिखाते फिरते हैं।

कहीं न कहीं ये करके हम बलात्कारी प्रवृति को और भी बढ़ावा दे रहें।

जबकि होना तो ये चाहिए कि हम अपनी लड़कियों बेटियों ,बहनों के अंदर ये बात डालें कि बलात्कार होना भी बाक़ी की दुर्घटनाओं की तरह है। इसके बाद भी ज़िंदगी है,जान बची रहेगी तो हम बलात्कारी को सज़ा भी दिलवा देंगे।

सबसे अहम् बात कि बलात्कार और इज़्ज़त का कोई वास्ता नहीं है,तुम खुल कर उन अपराधियों के ख़िलाफ़ आवाज़ बुलंद करो। इज़्ज़त उनकी जाएगी। कालिख उनके चेहरे पर पुतेगी क्योंकि बलात्कारी वो हैं ।।

तुम सर्वाईवर हो । तुम बहादुर हो।

और आख़िर में एक ज़िम्मेदारी हमारी भी बनती है कि हम अपने लड़कों को ये समझाएँ कि बलात्कार करने से तुम्हारी इज़्ज़त जाएगी।

तुम कभी भी सिर उठा कर नहीं रह पाओगे । मर्दांगी नहीं कायरता है ये ।

wallup.net

लड़कियाँ प्रेम और सम्मान के लिए बनीं है , वह सृष्टि की रचियता है माँ ,पत्नी ,बेटी है प्रएसी है जीवन का आनन्द निहित है उसमें न कि मार डालने और बलात्कार करने के लिए है वह !!!! {लेख-सोर्स फेसबुक}

इस मुहीम में हमरा साथ दे हम से जुड़े पुनः सम्मान

A campaign which needs to become a mass movement. Let us all get together to make our society safer, stronger and humane. Ujjwala is a humble effort by Punah Sanskar Foundation (PSF) and IdeaTv News to create awareness on increasing rape cases and the humiliation suffered by the rape victims.

एक अभियान जिसे एक जन आंदोलन बनने की जरूरत है। आइए हम सब मिलकर अपने समाज को सुरक्षित, मजबूत और मानवीय बनाएं। उज्ज्वला, पुनाह संस्कार फाउंडेशन (PSF) और IdeaTv News द्वारा बलात्कार के बढ़ते मामलों पर जागरूकता पैदा करने और समाज के ही द्वारा बलात्कर पीडितों के बार बार अपमानित होने के दर्द को दूर करने का एक विनर्म प्रयास.।

देश के सबसे बड़े सर्वे से जुड़े और अपनी राये देने के लिए निचे लिंक क्लिक करे...

Ujjwala – Anti Rape Movement

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts