AAP छोड़कर BJP में शामिल हुए थे 2 MLA


लोकसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी के दो विधायकों ने पार्टी से बगावत कर दिया था. इस बागवत को देखते हुए पार्टी विधानसभा अध्यक्ष के पास कार्रवाई की अर्जी दी है.

नई दिल्लीः आम आदमी पार्टी (आप) ने लोकसभा चुनाव से ठीक पहले भाजपा में शामिल हुए अपने दो असंतुष्ट विधायकों को अयोग्य ठहराने की मांग को लेकर दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष से बुधवार को संपर्क किया. पार्टी प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने यह जानकारी दी.

आप के दो विधायक अनिल वाजपेयी और देविन्दर सहरावत खुलेआम पार्टी के आलोचक थे और लोकसभा चुनाव से पहले वह बीजेपी में शामिल हो गए थे. सौरभ भारद्वाज ने बात कि पुष्टि की. उन्होंने कहा कि इन असंतुष्ट विधायकों के खिलाफ अर्जी दी गई है और इनकी सदस्यता खत्म करने की मांग की गई है.

देविन्दर सहरावत ने कहा कि उन्हें अध्यक्ष की तरफ से नोटिस मिला है. उन्होंने कहा, ‘‘वर्तमान कानूनों के तहत, उन्होंने (आप) उचित नोटिस जारी नहीं किया है. बीजेपी के मंच पर भी मैंने कहा था कि मैंने पार्टी की सदस्यता नहीं ली है. मेरी अयोग्यता की मांग करने के लिए एक उचित प्रक्रिया है और मुझे आप से कोई नोटिस नहीं मिला है.’’

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts