ABS से लैस पल्सर NS 200 लॉन्च, कीमत जानने के लिए क्लिक करें

नई दिल्ली : दुपहिया वाहन निर्माता कंपन बजाज ऑटो ने बाजार में पल्सर एनएस200 (Pulser NS 200) का नया वर्जन पेश किया है. इस बाइक को कंपनी ने कई नए फीचर्स के साथ पेश किया है. नई बजाज पल्सर NS 200 सुरक्षा सुविधा एबीएस (एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) से लैस है. कंपनी ने दिल्ली में इस मोटरसाइकिल की एक्स शोरूम कीमत 1.09 लाख रुपए तय की है.

पल्सर NS 200 में 200 cc का लिक्विड कूल्ड इंजन दिया गया है. एबीएस पहियों को लॉक होने से रोकता है. कई बार बाइक चलाते समय तेज या अचानक ब्रेक मारने पर बाइक के पहिए लॉक होने का खतरा रहता है. ऐसे में बाइक फिसल जाती है, एबीएस फीचर बाइक को फिसलने से रोकता है. इस सिस्टम के होने से दुर्घटना होने की आशंका कम हो जाती है.

बजाज ऑटो के मोटरसाइकिल विभाग के अध्यक्ष एरिक वास ने कहा कि एबीएस के लिए हमें ग्राहकों से बहुत बड़ी संख्या में अनुरोध प्राप्त हुए हैं और इसलिए हमने इस तकनीक को NS 200 में पेश किया. उन्होंने कहा कि एबीएस संस्करण बाइक के प्रदर्शन और आकर्षण को बढ़ाने के साथ बाजार में हमारी स्थिति को मजबूत करेगा.

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts