जलालाबाद: अफगानिस्तान के पूर्वी क्षेत्र में रविवार (31 दिसंबर) को एक पूर्व गवर्नर के अंतिम संस्कार के दौरान एक आत्मघाती हमलावर ने विस्फोट करके खुद को उड़ा लिया जिससे कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई और 25 अन्य घायल हो गये. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. नांगरहार गवर्नर के प्रवक्ता अत्ताउल्लाह खोगयानी ने एएफपी को बताया, ‘‘हमले में मरने वालों की संख्या 15 हो गई है और 25 घायल हुए है.’’ गवर्नर के कार्यालय ने इससे पहले एक बयान में मरने वालों की संख्या 12 और घायलों की संख्या 16 बताई थी. हाल में हस्का मिना प्रांत के एक पूर्व गवर्नर का निधन हो गया था और उनके अंतिम संस्कार के दौरान यह हमला हुआ.
वहीं दूसरी ओर नाम बताने से इनकार करते हुए एक अधिकारी ने समाचार एजेंसी सिन्हुआ को बताया, “हस्का मिना जिले के पूर्व राज्यपाल के अंतिम संस्कार में एक आतंकवादी ने खुद को बम से उड़ा दिया. घटना में 12 लोगों की मौत हो गई.” प्रांतीय स्वास्थ्य निदेशक नाजिब कमावाल ने हमले में मरने वालों की संख्या की पुष्टि की है. इस हमले की तत्काल किसी भी संगठन ने जिम्मेदारी नहीं ली है.
इससे पहले अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में स्थित शिया अल्पसंख्यकों के सांस्कृतिक केंद्र में बीते 28 दिसंबर को हुए आत्मघाती विस्फोट में चार महिलाओं और दो बच्चों सहित 41 लोगों की मौत हो गई थी. केंद्र में एक मदरसा, एक मस्जिद और एक अफगान समाचार एजेंसी का कार्यालय था. इस्लामिक स्टेट ने इस हमले की जिम्मेदारी ली थी.
काबुल के दश्त-ए-बर्ची के तेबयान सामाजिक एवं सांस्कृतिक केंद्र में आत्मघाती विस्फोट सुबह 10.30 के आसपास हुआ था. हमले के समय सांस्कृतिक केंद्र 1979-1989 के दौरान अफगानिस्तान पर सोवियत संघ के कब्जे के बारे में एक संगोष्ठी की मेजबानी कर रहा था.
काबुल के पुलिस प्रवक्ता बसीर मुजाहिद ने कहा कि आत्मघाती हमले के बाद इमारत के मुख्य प्रवेश द्वार के पास दो और विस्फोट हुए थे. हालांकि, वारदात में सभी लोग पहले हमले में मारे गए. उन्होंने कहा कि इमारत के पहली मंजिल पर आतंकवादी ने खुद को उड़ा लिया जहां कार्यक्रम चल रहा था.