फिरोजाबाद और मथुरा के बाद डेंगू ने कानपुर में दस्तक दे दी है। बुंदेलखण्ड व सेंट्रल यूपी के जिलों में बीते 24 घंटे के अंदर डेंगू व बुखार से 10 लोगों की जान चली गई। अब तक यहां 21 लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें बड़े से लेकर बच्चे भी शामिल हैं। झांसी में डेंगू के नौ मरीज मिले हैं, जबकि वायरल से एक युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई हैं। वहीं, चित्रकूट में बुधवार को बुखार से तीन और लोग काल के गाल में समा गए। यहां बुखार से अब तक दस से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं। महोबा में डेंगू के पहले मरीज की पुष्टि हुई है। वहीं, उरई में अब तक डेंगू के दस केस सामने आ चुके हैं, इनमें से एक व्यक्ति की पहले मौत भी हो चुकी है।
फतेहपुर में भी बुधवार को डेंगू से एक किशोर की मौत की पुष्टि हुई है। जिले में दिखाने के बाद परिजन उसे इलाज के लिए कानपुर ले गए थे जहां जान चली गई। यहां हफ्तेभर में बुखार से चार अन्य लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, फर्रुखाबाद में बुखार से दो महिला और एक बच्ची की मौत हो गई। कन्नौज में भी एक की जान चली गई। यहां डेंगू के पांच नए मामले सामने आए और अलग-अलग अस्पतालों में बुखार से पीड़ित 30 मरीज भर्ती कराए गए। कानपुर देहात में बुखार से एक और युवक की जान चली गई। यहां अब तक बुखार से करीब 21 मौतें हो चुकी हैं। उन्नाव में बुधवार को अकेले जिला अस्पताल में बुखार से पीड़ित पांच मरीज भर्ती हुए, जबकि संदिग्ध पाए जाने पर डेंगू और मलेरिया के 59 नमूने जांच के लिए भेजे गए।
Secretary of Security Council of Russia, Nikolai Patrushev meets Prime Minister Narendra Modi
"His visit allowed useful discussions between both sides on important regional developments," says PM. pic.twitter.com/OfObN7rXdP
— ANI (@ANI) September 8, 2021
पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे और शेयर करें
आईडिया टीवी न्यूज़ :- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो लाइक करें