जब से देश में कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट आया है तब से कई लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं. कई बॉलीवुड सेलेब्स इस वायरस के शिकार हो चुके हैं. हाल ही में करीना कपूर, अमृता अरोड़ा कोरोना पॉजिटिव हुए हैं जिसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पर दी थी. उनके बाद उनकी खास दोस्त माहीप कपूर (Maheep Kapoor) भी कोरोना की चपेट में आ गई थीं. अब माहीप की बेटी शनाया कपूर (Shanaya Kapoor) भी कोरोना पॉजिटिव हो गई हैं.
शनाया ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके अपने कोरोनो पॉजिटिव होने की जानकारी दी है. शनाया ने बताया है कि उन्हें हल्के लक्षण हैं और उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया है. शनाया के पॉजिटिव होने से कुछ दिन पहले ही उनकी मां माहीप की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी.
शनाया ने शेयर किया पोस्ट
शनाया ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया है. उन्होंने लिखा- मैं कोरोना पॉजिटिव हो गई हूं. अभी तर मुझे हल्के लक्षण हैं लेकिन मैं ठीक महसूस कर रही हूं और मैंने खुद को आइसोलेट कर लिया है. चार दिन पहले मेरी रिपोर्ट नेगेटिव आई थी. मगर सावधानी बरतने के लिए मैंने जब दोबारा टेस्ट करवाया तो रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मैं अपने डॉक्टर और हेल्थ प्रोफेशनल्स के बताए प्रोटोकॉल फॉलो कर रही हूं. अगर आप मेरे कॉन्टैक्ट में आए हैं तो आपसे रिक्वेस्ट है कि आप अपना टेस्ट करवा लें. सभी लोग सुरक्षित रहें.
आपको बता दें करण जौहर के घर हुए डिनर पार्टी के बाद करीना कपूर, अमृता अरोड़ा और सीमा खान कोरोना पॉजिटिव हुई थीं. अभी कई और सेलेब्स भी इस वायरस की चपेट में आ सकते हैं.
करण जौहर ने शेयर किया स्टेटमेंट
हाल ही में करण जौहर ने ऑफिशियल स्टेटमेंट शेयर किया है. उन्होंने बताया है कि वह और उनके परिवार में सभी ठीक हैं. उन सभी की आरटीपीसीआर टेस्ट रिपोर्ट भगवान की कृपा से नेगेटिव आई है. मैं बीएमसी के काम की सराहना करता हूं और मैं आपको बताना चाहता हूं कि 8 लोगों को मेरे घर इकट्ठा होना पार्टी नहीं कहलाती है. हम सभी से सारे प्रोटोकॉल फॉलो किए और हर समय मास्क लगाए रखा था. हम में से कोई भी इस महामारी को हल्के में नहीं ले रहा है.
वर्कफ्रंट की बात करें तो शनाया बॉलीवुड में कदम रखने जा रही हैं. करण जौहर की कंपनी धर्मा शनाया को लॉन्च कर रही हैं.उन्होंने अपने प्रोजेक्ट की तैयारी करना शुरू कर दी है.
Tamil Nadu CM MK Stalin lays a wreath and pays tribute at War Memorial in Chennai on the occasion of #VijayDiwas, marking the 50th anniversary of victory over Pakistan in the 1971 War. pic.twitter.com/BLchJegrBO
— ANI (@ANI) December 16, 2021
पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे और शेयर करें
आईडिया टीवी न्यूज़ :- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो लाइक करें